MP ITI Admission Form kaise Bhare | MP ITI Best Trade For Student

MP ITI Admission Form kaise Bhare : मध्य प्रदेश आईटीआई ऐडमिशन 2023 (Madhya Pradesh ITI Admission 2023) नमस्कार सभी छात्रों यहां पर हम आपके लिए लेकर आए हैं आईटीआई एडमिशन के लिए जानकारी क्योंकि कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित 25 मई को आने के बाद सभी छात्र आईटीआई एडमिशन लेना चाहते हैं इसके बारे में यहां पर पूरी सूचना आईटीआई से संबंधित बताने वाले हैं अगर आप भी आईटीआई मे फॉर्म भरना चाहते हैं और अच्छी नौकरी पाना चाहते हैं तो आप आईटीआई में एडमिशन ले सकते हैं जिसके लिए यहां पर हम आपको बताएंगे कि आईटीआई में एडमिशन कैसे मिलेगा चॉइस फिलिंग कैसे करेंगे एवं अन्य विवरण यहां पर बताएंगे अंत तक जरूर पढ़ें।

MP ITI Application Form 2023

आर्टिकल का नामएमपी आईटीआई ऐडमिशन 2023
शैक्षणिक वर्ष2023-2024
राज्य का नाममध्य प्रदेश
काउंसलिंगएमपी आईटीआई काउंसलिंग
संगठन का नामDirectorate of Skill Development Madhya Pradesh
आवेदन मोडऑनलाइन
अधिकारिक वेब पोर्टलIti.mponline.gov.in
MP ITI Admission Form kaise Bhare

एमपी आईटीआई काउंसलिंग प्रक्रिया 2023 (Mp ITI Counselling Process 2023)

एमपी आईटीआई काउंसलिंग प्रक्रिया (MP ITI COUNSELLING IN Hindi)के लिए आवेदन फॉर्म भरेंगे तब उनका नाम एमपी आईटीआई मेरिट लिस्ट में आता है तो वे एमपी आईटीआई काउंसलिंग प्रक्रिया के पात्र होंगे कौशल विकास संसाधन द्वारा एमपी आईटीआई काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी करवाई जाएगी काउंसिलिंग प्रक्रिया (Online Process) होने के बाद उनकी मेरिट लिस्ट में रैंक के अनुसार कॉलेज में एडमिशन दिया जाता है मध्य प्रदेश आईटीआई काउंसलिंग प्रक्रिया (MP ITI Counselling Process 2023) के बाद छात्र को कॉलेज में उपस्थित होना अनिवार्य है छात्र मेरिट लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन के माध्यम से चेक कर सकता है कहां पर कॉलेज मिला है और कौन से कॉलेज में किस ट्रेड में एडमिशन मिला है।

एमपी आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents required )

उम्मीदवार एमपी आईटीआई काउंसलिंग प्रक्रिया के समय आपको दस्तावेज ले जाने होंगे जो निम्न दस्तावेज है –

  • स्थानांतरण प्रमाण पत्र
  • कक्षा 10वीं और 12वीं की अंकसूची
  • जाति प्रमाण पत्र
  • स्थाई निवासी प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड और दो फोटो
  • समग्र आईडी की प्रिंट आउट
  • आवेदन फार्म 2023

मध्य प्रदेश आईटीआई काउंसलिंग के लिए महत्वपूर्ण तारीख

MP ITI Exam Date : मध्य प्रदेश आईटीआई कॉलेज के लिए जो छात्र एडमिशन लेना चाहते हैं उनके लिए काउंसलिंग प्रक्रिया की तारीख है अभी तय नहीं की गई हैं आवेदन करने की तारीख निर्णय लिया है हम आपको तुरंत संदेश भेज देंगे आवेदन की प्रक्रिया 15 मई से जून के बीच में आयोजन की जाने वाली है और अगस्त में संपन्न करा दी जाएगी जिसके लिए सभी छात्र आप सभी रोज आईटीआई की अधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें या फिर हमारी वेबसाइट पर रोज अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम को जरूर ज्वाइन करें।

रजिस्ट्रेशन कब किया जाएगाजल्द ही घोषित
रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीखजल्द ही घोषित
आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तारीखजल्द ही घोषित
मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने की अंतिम तारीखजल्द ही घोषित
रजिस्ट्रेशन में सुधार करने की तारीखजल्द ही घोषित

MP ITI Application Fees-

  • आईटीआई एडमिशन हेतु पोर्टल चार्ज – ₹85/-
  • MP ITI Choice filling Fees – Rs 250/- [ Gen/OBC] Or SC/ST [RS 150]

Best ITI College In Madhya Pradesh

GWALIORVivekanand Pvt. ITI,
Gwalior GWALIOR VEE ACADEMY PRIVATE ITI
GWALIORTechnocrat Pvt LTL
GWALIORUDAAN PRIVATE ITI
GWALIORHICT INDUSTRIAL TRAINING INSTITUTE Galav Rishi
GWALIORPvt. ITI Badagaon, Distt Gwalior,
GWALIORSymbiosis ITC
GWALIORSHRI TULSHI RAM PVT ITI

Best ITI Trade In MP 2023

  • वेल्डर (Welder)
  • इलेक्ट्रिशियन (Electrician)
  • मैकेनिकल (Mechanical)
  • फिटर (Fitter)
  • वायरमैन (Wireman)
  • प्लंबर (Plumber)
  • स्टेनोग्राफर (Stenographer)
  • कारपेंटर (Carpenter)
  • कंप्यूटर साइंस (Computer Science)

एमपी आईटीआई में आवेदन फॉर्म कैसे भरें?

  • स्टेप 1 मध्य प्रदेश आईटीआई मेरिट लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए छात्रों को एमपी आईटीआई की आधिकारिक वेबसाइट iti.mponline.gov.in पर आ जाना होगा।
  • जिसके बाद छात्र को एमपी आईटीआई काउंसलिंग के विकल्प पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने ITI counselling के लिए नया पेज खुल कर आएगा
  • जिसमें आपके सामने तारीख में दिखाई देंगे आप अपने आईटीआई काउंसलिंग पर तारीख देखकर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसमें आपको अपनी सभी जानकारी भरनी होगी
  • उसके बाद आपको चॉइस फिलिंग करनी होगी चॉइस फिलिंग करने के बाद आपको आवेदन शुल्क जमा करना होगा ऑनलाइन फोन पर पेटीएम के माध्यम से
  • जिसके बाद आप को समेट के बटन पर क्लिक करके आप उसके प्रिंट आउट निकाल ले जिससे आगे रजिस्ट्रेशन नंबर के लिए काम आएगी

यह भी पढ़ें –

MP Iti counseling कब से शुरू होगी

एमपी आईटीआई काउंसलिंग जून से जुलाई के माह में शुरू की जाएगी।

एमपी आईटीआई के लिए एडमिशन कैसे लें

एमपी आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आपको काउंसलिंग में शामिल होगा जिसके आधार पर आप की मेरिट लिस्ट लिस्ट जारी की जाएगी।

1 thought on “MP ITI Admission Form kaise Bhare | MP ITI Best Trade For Student”

Leave a Comment